दिल के लिए है लाभकारी
दिल से जुड़ी बीमारियों पहले के समय मे हमें काफी बड़ी उम्र में देखने को मिलती थी पर जैसे जैसे समय बदल रहा है वैसे वैसे दिल की बीमारियां काफी कम उम्र के लोगों में देखने को मिलने लगी हैं तो ऐसे में Fish Oil Capsule में पाया जाने वाला Omega 3 काफी ज्यादा लाभदायक होता हैं। क्यूंकि ये हमारे दिल मे किसी भी तरह की ब्लॉकेज को होने से रोकते हैं और दिल मे खून के संचार को आसान बनाते हैं।
लिवर को भी रखता है स्वस्थ
Fish oil capsule हमारे लिवर को भी स्वस्थ रखने में मदद करते हैं खासकर जिन लोगों की फैटी लिवर या लिवर में सूजन की समस्या है उनके लिए Fish Oil Capsule काफी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि फिश आयल में पाया जाने वाला Omega 3 हमारे शरीर मे फालतू चर्बी को कम करता है और अच्छे फैट को शरीर मे बनाता है।
चेहरे की चमक को बढ़ाता है
अगर आप भी अपने चेहरे को सुंदर दिखाना चाहते हैं तो आप भी Fish Oil Capsule का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि Omega 3 हमारी स्किन को एक अच्छा रूप देता है और एक Glowing Skin हमे देगा है।
डिप्रेशन से बचाता है
अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस करते हैं या आपको बहुत ही ज़्यादा डिप्रेशन महसूस करते हैं तो भी आप FISH OIL के कैप्सूल ले सकते हैं क्योंकि OMEGA 3 आपको तनाव मुक्त होने से बचाता है और आपके ब्रेन को रिलैक्स करता है।
आंखों की रोशनी का भी रखता है ख़याल
आजकल अपने देखा होगा कि हमारे इर्द गिर्द काफी ऐसे बचे भी हैं जिनकी आंखों पर बचपन मे ही चश्मा लग जाता है तो इसके लिए भी FISH OIL में मौजूद OMEGA 3 काफी बेहतर साबित होता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in comment box.